कभी - कभी मन एकदम उदास हो जाता हैं
कभी - कभी मन एकदम निराश हो जाता हैं
कभी - कभी मन एकदम खुश हो जाता हैं
कभी - कभी मन एकदम उछल पड़ता हैं
कभी - कभी मन एकदम शांत हो जाता हैं
जैसे कोई ठहरा हुआ पानी की हो ............................परंतु किसी भी परिस्थिति में मन को खुश रखना हमारे ऊपर हैं ...........अतः हमेशा खुश रहना चाहिए ।